90 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज करने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन को अक्सर पूजा-पाठ और महादेव की भक्ति में लीन देखा जाता है. इसी साल रवीना की बेटी राशा थडानी ने फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड की दुनिया में डेब्यू किया है. हाल ही में अब राशा थडानी ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन पूरे करने की जानकारी दी है.
राशा ने 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए पूरे
बता दें कि रवीना अपनी बेटी राशा थडानी के साथ समय-समय पर मंदिर की फोटो शेयर करते रहती हैं. मां-बेटी की इस जोड़ी ने एक-एक करके 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर लिए हैं, जिसकी फोटो हमेशा उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है. हाल में दोनों शिरडी में साईं बाबा मंदिर दर्शन करने पहुंची थीं.
Penny Stock Investment: महज 3 रुपए है कीमत, लेकिन करीब 1600 प्रतिशत बढ़ा नेट प्रॉफिट, जानिए डिटेल्स…
द्वारका पहुंची राशा और रवीना
इस दौरान बेटी राशा थडानी ने कहा था वह साईं बाबा को मानती हैं. बचपन से ही यहां दर्शन के लिए आती रही है. वहीं अब दर्शन के लिए द्वारका पहुंचीं, जहां उन्होंने रुक्मिणी मंदिर में दर्शन किए. इसके साथ ही नागेश्वर महादेव मंदिर में भी पूजा-अर्चना की. जिसकी फोटो राशा थडानी ने अपने इंस्टग्राम पर शेयर की है.
फोटो शेयर कर राशा ने लिखी ये बात
बता दें कि राशा थडानी ने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि नागेश्वर, मेरा 12वां ज्योतिर्लिंग और द्वारकाधीश. धन्य और आभारी महसूस कर रही हूं. हर हर महादेव. कि रवीना टंडन और राशा थडानी ने 11 ज्योतिर्लिंग के दर्शन पहले ही कर लिए थे, जिसकी फोटो उनके सोशल मीडिया पर मौजूद है. वहीं, अब उन्होंने नागेश्वर महादेव के दर्शन करके अपने 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन पूरे कर लिए.