Ratlam News ;भव्य महाआरती 25 जनवरी को, भारत माता की : भाजपा नेता सौरभ शर्मा का आयोजन

AA24.in exclusive

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम – : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एक दिन पूर्व 25 जनवरी को भारत माता की भव्य महा आरती का आयोजन रतलाम के कॉलेज रोड स्थित चौराहे पर किया जाएगा जिसमें शहर सहित जिले के अलग अलग क्षेत्रों से राष्ट्र भक्त और जन प्रतिनिधि महा आरती में शामिल होने आयेंगे

उल्लेखनीय है की भारत माता की भव्य महाआरती का आयोजन भाजपा नेता सौरभ शर्मा मित्र मंडल द्वारा किया जा रहा है और आरती पूर्व 6 वर्षो से आयोजित की जा रही है

उक्त जानकारी देते हुए आयोजक भाजपा नेता सौरभ शर्मा ने बताया की पूर्व 6 वर्षो से आयोजित की जा रही है ये 7 वा वर्ष है आरती का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र भक्ति और प्रेम से जोड़ना है , राष्ट्र और देश के कार्य के लिए उन्हें प्रेरित करना है ,शहर ओर जिले के सभी युवाओं से अपील है की वह भारत माता की महा आरती में आकर राष्ट्र प्रेम और भक्ति का एक संदेश अवश्य देवे