Ratlam News/ अधिवक्ता के.सी. रायकवार की पत्नी शांति रायकवार का निधन; परिजनों ने दी नेत्रदान की सहमति!

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम : शहर के शास्त्री नगर निवासी अधिवक्ता के.सी. रायकवार की धर्मपत्नी श्रीमती शांति रायकवार का स्वर्गवास हो गया समाजसेवी कपिल व्यास द्वारा सुपुत्र अमित रायकवार, रोहित रायकवार एवम परिजनों को माताजी के नेत्रदान करने हेतु प्रेरीत किया

नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत ने बताया कि परिजनों की सहमति मिलने के बाद नेत्रम संस्था द्वारा मेडिकल कालेज डीन अनीता मुथा को सूचित किया गया। जिनके निर्देश पर नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुशवाह, भावना खन्ना द्वारा नेत्रदान की प्रक्रिया को पूर्ण कर नेत्रदान करवाया। मृतक के नेत्रदान के लिए समाजसेवी भगवान ढलवानी अपने वाहन से मेडिकल कालेज पहुंचे और वहां से नेत्रदान टीम को लेकर रायकवार परिवार के निवास पर पंहुचे और नेत्रदान होने के पश्चात पुनः टीम को मेडिकल कालेज छोडकर आए।

नेत्रदान के दौरान हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढलवानी, गिरधारीलाल वर्धानी, मीनु माथुर, दिलीप चंचलानी मोजूद थे नेत्रम संस्था ने रायकवार परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।

Share This Article