भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम/आगामी माह की 2 फरवरी, बसंत पंचमी पर रतलाम स्थापना महोत्सव हर्षौल्लास से मनाया जाएगा इसे लेकर समिति के सदस्य और मातृशक्ति तैयारियों में जुटे हुए है
रतलाम स्थापना महोत्सव संयोजक मुन्नालाल शर्मा, संरक्षक प्रदीप उपाध्याय, अध्यक्ष प्रवीण सोनी, सचिव मंगल लोढ़ा के निर्देश पर 2100 मातृशक्ति, बहने अपनी तलवार के साथ में शस्त्र कला का प्रदर्शन करेगी
शस्त्रकला प्रदर्शन के प्रशिक्षण के प्रभारी रामबाबू शर्मा ने बताया कि रतलाम शहर में दो दर्जन से स्थानों पर ३० से अधिक मातृशक्ति इन २१०० मातृशक्ति प्रशिक्षण दें
रही है इसमें मुख्य रूप से शहर के 80 फीट रोड, कम्युनिटी हॉल, इंदिरा नगर, हनुमान बाग, कल्याण नगर, गढ़ कैलाश, वेदव्यास कॉलोनी, बुद्धेश्वर मंदिर, गोपाल गौशाला बगीचा, ब्राह्मणों का वास, कालिका माता, डोशी गांव, दिलीप नगर, बजरंग नगर, लक्ष्मी नगर, शिवनगर, जवाहर व्यायाम शाला, कार्तिक व्यायाम साला, कल्याण गुरु व्यायाम शाला, आरोग्य हिंद व्यायाम शाला, आदर्श आर्य युवक हिंदू धर्मशाला, पवन पुत्र व्यायाम शाला, नव निर्माण हिंद व्यायाम शाला, श्री राधा कृष्ण व्यायाम शाला, और कई अन्य स्थानों पर प्रशिक्षण चल रहा है
प्रशिक्षण सीखाने हेतु शस्त्र कला में निपुण सुनीता छाजेड़, प्रीति सोलंकी, पूजा शर्मा, शीतल पांचाल, शीतल चौहान, भावना गुर्जर,मंजुला महेश्वरी,राखी व्यास, पूजा वोरा,आयुषी सांखला, जय श्री राठौर, खुशी सियाल,चित्रांशी यादव, भूमि सियाल हर्षिता चौहान, अमृता सोलंकी, मनस्वी चौहान, आशा उपाध्याय, ममता मुनिया, डिंपल राठौर, काजल टॉक, राशि सिंह, हर्षिता सिंह आदि कई बहाने मातृशक्ति पिछले 7 दिनों से प्रशिक्षण दे रही है