भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम, 29 मई। 12वीं की परीक्षा में महिमा फेल हो गई थी और वह मामा के घर पर ही थी, जब वह अपने घर लौटी तो तनाव में रहते हुए गुरुवार को सुबह फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन मेडिकल कॉलेज लाए, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंची। पुलिस का कहना है तनाव के चलते ऐसा कदम उठाया है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के गांव मलवासा के रहने वाले प्रजापत परिवार की बड़ी बेटी महिमा (21) ऊपर मंजिल पर वेंटिलेशन में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब छोटी बेटी हर्षिता (12) ऊपर कमरे में गई तो पता चला। वह तुरंत नीचे आए और परिजनों को बताया। परिजन तोड़ते हुए ऊपर गए देखा तो वह वेंटिलेशन पर फंदा मटका लगाकर लटकी हुई थी उसे तुरंत डॉ लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया। महिमा का एक 17 वर्षीय भाई है।
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर
सूचना मिलते ही नामली पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजनों ने बताया कि वह गांव के स्कूल में ही पढ़ाती भी थी और प्राइवेट रूप से 12वीं की परीक्षा दी थी। एक विषय में फेल भी हो गई थी। मामा के यहां से आने के बाद बाद भी बहुत तनाव में थी। हो सकता है उसके कारण ही ऐसा कदम उठाया है। पुलिस का कहना है मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।