Paytm Third Quarter Reports: 208 करोड़ का लगा झटका, रेवेन्यू 36 फीसदी घटा, जानिए लेटेस्ट अपडेट…

विविध

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में शुद्ध घाटा घटकर 208 करोड़ रुपए रह गया है। एक साल पहले इसी तिमाही में पेटीएम का घाटा 220 करोड़ रुपए था। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 36 फीसदी घटकर 1 हजार 828 करोड़ रुपए रह गया। एक साल पहले इसी तिमाही यानी Q3FY24 में यह 2 हजार 850 करोड़ रुपए था। रेवेन्यू वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिलने वाला पैसा होता है।

मुकेश चंद्राकर हत्या पर कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा का बड़ा बयान

पेटीएम को दूसरी तिमाही में ₹930 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था, मूवी टिकटिंग कारोबार की बिक्री ने कंपनी के शुद्ध लाभ में 1 हजार 345 करोड़ का एकमुश्त योगदान दिया था। इस राशि को छोड़ दें तो पेटीएम को 415 करोड़ का घाटा हुआ था। नतीजों की घोषणा के बाद सोमवार को पेटीएम का शेयर 0.68 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 894 पर क्लोज हुआ। पिछले 5 दिन में यह 11.42 प्रतिशत, 6 महीने में 97.59 प्रतिशत और एक साल में 18.27 प्रतिशत चढ़ा है।

वहीं, इस साल इसमें 5.42 प्रतिशत और 9.48 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी का मार्केट कैप 56 हजार 940 करोड़ रुपए है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अगस्त 2009 में पेटीएम पेमेंट ऐप लॉन्च किया था। इसके संस्थापक विजय शेखर शर्मा हैं। फिलहाल देश में पेटीएम के 30 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। पेटीएम का मार्केट कैप करीब 28 हजार करोड़ रुपए है।