मुफासा: द लायन किंग दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है, जिसमें एक ऐसे राजा के जीवन की झलक देखने को मिलती है जो अपने पिता की गद्दी संभालने वाला है। लेकिन, सिंहासन का दावा करने वालों के बीच वह अपनी योग्यता को दिखाने के लिए कितने संघर्ष करता पूरी कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। क्योंकि ये एक इंग्लिश फिल्म है तो ये आम बात है कि कमाई के मामले में इसने अंग्रेजी भाषा में ज्यादा नोट छापे होंगे पर मगर रिपोर्ट ये बताती है कि मुफासा को लोगों ने ज्यादा शाह रुख खान की आवाज में पसंद किया है।
इस वक्त हर किसी की जुबान पर बस ‘पुष्पा 2′ ही है। मगर अल्लू अर्जुन की फिल्म के तूफान में किसी मूवी ने अपनी जगह पक्की की है तो वो मुफासा ही है। हालांकि मुफासा ने शुरुआत में अपने अंग्रेजी संस्करण में जबरदस्त बिजनेस से शुरुआत की थी मगर धीरे धीरे खान परिवार ने इसकी कमाई में पर अपना दबदबा दिखाना शुरू कर दिया है। शाह रुख खान, आर्यन खान और अबराम खान की आवाज से सजी इस फिल्म ने इसके ओरिजनल वर्जन जिसमें आरोन पियरे, डोनाल्ड ग्लोवर ने आवाज दी है को मात दे दी है। कमाई के मामले में हिंदी कलेक्शन ने इसके मूल संस्करण को पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म ‘मुफासा द लॉयन किंग’ की कहानी दर्शकों को बांधकर रखने में कामयाब होती है मगर ये इसकी डबिंग ने मुफासा की कहानी पर चार चांद लगाने का काम किया है। इसलिए इस फिल्म का कलेक्शन लगातार बढ़ता चला जा रहा है। किंग खान के अलावा मूवी में आर्यन खान, अबराम खान, संजय मिश्रा और श्रेयस तलपदे ने टिमोन और पुंबा जैसे किरदारों को आवाज दी है। वहीं साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने भी तेलुगू वर्जन में अपनी आवाज मुफासा को दी है।
मुफासा: द लायन किंग’ ने अब तक भारत में शानदार कलेक्शन किया है। साथ ही इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। बैरी जेनकिंस डायरेक्टेड यह एनिमेटेड म्यूजिकल ड्रामा फिल्म साल 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है। 23वें दिन की बात करें तो इसने 129.56 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है जिसमें हिंदी भाषा में 6.35 करोड़ और अंग्रेजी में 4.56 करोड़ का कारोबार हुआ है। जिस तरह से ‘मुफासा द लायन किंग’ बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है, उससे लगता है कि वह आने वाले दिनों में 150 करोड़ रुपये के पार भी जाने की पूरी उम्मीद।