शक्ति की भक्ति :बाजना बस स्टैंड पर JSK क्लब और हकीम वाड़ा पर शत्रु संवार सेवा समिति बड़ी धूमधाम से करेगा आयोजन,तैयारियां हुई पूरी

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम/मां शक्ति का आराध्य पर्व 3 अक्तूबर 2024 से उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाएगा। मां शक्ति के पर्व के दौरान कोई भी विघ्न संतोषी हरकत करने की कोशिश न कर सके, इसके लिए रतलाम पुलिस भी तैयारी में जुट गई है

JSK क्लब बजाना बस स्टैंड पर नवदुर्गा की घटस्थापना बड़ी धूमधाम से आयोजन किया जाएगा जिसके कुछ दिन पूर्व समिति की बैठक ओर तैयारी पूरी हो गई

समिति के अनिल रौतेला ने रतलाम की समस्त धर्मप्रेमी जनता से अधिक अधिक शामिल होना का आवाहन किया

हकीम बड़ा पर शत्रु संवार सेवा समिति करेगा आयोजन

शहर के हकीम वाडा चौराहे पर नव दुर्गा और घटस्थापना का आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसके लिए समिति की पूरी तैयारी हो चुकी है

TAGGED:
Share This Article