भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम/मां शक्ति का आराध्य पर्व 3 अक्तूबर 2024 से उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाएगा। मां शक्ति के पर्व के दौरान कोई भी विघ्न संतोषी हरकत करने की कोशिश न कर सके, इसके लिए रतलाम पुलिस भी तैयारी में जुट गई है
JSK क्लब बजाना बस स्टैंड पर नवदुर्गा की घटस्थापना बड़ी धूमधाम से आयोजन किया जाएगा जिसके कुछ दिन पूर्व समिति की बैठक ओर तैयारी पूरी हो गई
समिति के अनिल रौतेला ने रतलाम की समस्त धर्मप्रेमी जनता से अधिक अधिक शामिल होना का आवाहन किया
हकीम बड़ा पर शत्रु संवार सेवा समिति करेगा आयोजन
शहर के हकीम वाडा चौराहे पर नव दुर्गा और घटस्थापना का आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसके लिए समिति की पूरी तैयारी हो चुकी है