दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, मुख्य चुनाव आयुक्त ने लगाए आरोपों पर दी सफाई

देश/दुनिया राजनीति

दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे, और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस बात की जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। लेकिन इस घोषणा से पहले, चुनावी प्रक्रिया पर लगे गड़बड़ी के आरोपों को लेकर माहौल गर्म रहा।

कोरोना जैसे चीनी वायरस HMPV के भारत में 8 केस:महाराष्ट्र में 2 बच्चे पॉजिटिव; कर्नाटक-तमिलनाडु में 2-2

राजीव कुमार ने 30 मिनट तक बारीकी से फैक्ट्स पेश करते हुए इन आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि “चुनावी प्रक्रिया में वोटर्स बढ़ाने या किसी खास वर्ग को टारगेट करने के आरोप पूरी तरह गलत हैं। चुनावी प्रक्रिया एक तयशुदा प्रोटोकॉल के तहत होती है, और इसमें समय लगता है।”