AAJ24

[state_mirror_header]

भाजपा नेता बिधूड़ी बोले- प्रियंका के गालों जैसी सड़कें बनवाएंगे

Aaj 24
By Aaj 24

दिल्ली।’ से भाजपा कैंडिडेट रमेश बिधूड़ी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक कमेंट किया। बयान का वीडियो कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने X पर शेयर किया।

- Advertisement -

विधायक के सुरक्षा गार्ड पर हमला: गाली-गलौज से मना करने पर तीन युवकों ने की मारपीट

- Advertisement -

रमेश बिधूड़ी वीडियो में कहते दिख रहे हैं, ‘लालू ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा।’

पवन खेड़ा ने इस बयान पर ऐतराज जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत। ऊपर से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे।’

See also  पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: आरोपी ठेकेदार के अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्रवाई
Share This Article