AAJ24

[state_mirror_header]

प्रेमिका की हत्या कर फरार शादीशुदा प्रेमी ने लगाई फांसी

Aaj 24
By Aaj 24
1

कांकेर. जिले के चारामा थाना क्षेत्र में प्रेमिका की हत्या कर फरार शादीशुदा प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक दीपचंद की लाश बालोद जिले के रानीतराई गांव के पास पेड़ में फांसी पर लटकी मिली है. बता दें कि चारामा के वार्ड क्रमांक 6 के रहने वाले मृतक दीपचंद देवांगन के घर सोमवार को युवती की लाश मिली थी. कपड़े से गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई थी. हत्याकांड के बाद से आरोपी युवक फरार था. रानीतराई और कांकेर पुलिस ने मृतक की पहचान दीपचंद देवांगन के रूप में की. इसके बाद परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

- Advertisement -
See also  आगामी त्योहारों के दृष्टिगत.....रतलाम पुलिस ने मैदान पर की बलवा परेड : दंगाइयों को काबू करने के लिए किया लाठीचार्ज और छोड़े आंसू गैस के गोले
Share This Article