केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के कोलकाता दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता कर घुसपैठियों को लेकर टीएमसी सरकार पर जमकर हमला बोला.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के कोलकाता दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता कर टीएमसी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बंगाल में टीएमसी सरकार के पिछले 15 वर्षों में राज्य ने भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठ के कारण नागरिकों में चिंता का माहौल देखा है. इसके अलावा उन्होंने घुसपैठ को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है.
अमित शाह बोले, “मैंने भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने के मुद्दे पर ममता बनर्जी को 7 पत्र लिखे हैं. पिछले 6 वर्षों में गृह सचिव तीन बार पश्चिम बंगाल का दौरा कर चुके हैं और राज्य के मुख्य सचिव से मुलाकात कर चुके हैं. मैं टीएमसी सरकार से पूछना चाहता हूं कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने के लिए जमीन देने में उन्हें क्या डर है? क्या उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है, या आप घुसपैठ जारी रखना चाहते हैं? बंगाल सरकार इन घुसपैठियों के लिए दस्तावेज बना रही है. टीएमसी घुसपैठ को नहीं रोक सकती और बंगाल की जनसंख्या खतरनाक रूप से बदल रही है.”

