Grammy Awards 2025 में समां बांधेंगी Taylor Swift, अवॉर्ड जीतने के बाद बनीं प्रेजेंटर

विविध

इंटरनेशनल पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट अक्सर चर्चा में रहती हैं। उनकी म्यूजिक एल्बम को दुनियाभर में प्यार मिलता है। पिछले साल ग्रैमी अवॉर्ड्स में उन्होंने एल्बम ऑफ द ईयर कैटेगरी में अवॉर्ड जीतकर इतिहास रचा था। इसके बाद अब साल 2025 के ग्रैमी अवॉर्ड में उनकी आवाज का जादू देखने को मिलेगा। लॉस एंजिल्स में 2 फरवरी को 67वें ग्रैमी अवॉर्ड का आयोजन किया जाएगा। इससे ठीक दो दिन पहले रिकॉर्ड अकादमी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर प्रेजेंटर के नाम की अनाउंसमेंट कर दी गई है।

टेलर स्विफ्ट बनीं ग्रैमी अवॉर्ड में प्रेजेंटर

टेलर स्विफ्ट के फैंस के लिए इस साल का ग्रैमी अवॉर्ड थोड़ा स्पेशल होने वाला है। जी हां, पॉप सिंगर इस बार बतौर प्रेजेंटर अवॉर्ड फंक्शन में नजर आएंगी। इस बात की घोषणा कर दी गई है। हालांकि, अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि वह किसी कैटेगरी में प्रस्तुती देंगी, लेकिन इतना साफ है कि वह इवेंट के दौरान एक बार जरूर बतौर प्रेजेंटर नजर आएंगी।

इंग्‍लैंड का होमवर्क आया काम, लगातार चौथे मैच में Sanju Samson ने दोहराई वही गलती; बनाया सिर्फ 1 रन

ग्रैमी अवॉर्ड लेने की दौड़ में भी हैं पॉप सिंगर का नाम

टेलर से इस साल भी अवॉर्ड घर लाने की उम्मीद लगाई जा रही है। दरअसल, उनकी एल्बम ‘द टॉरचर्ड पोएट्स डिपार्टमेंट’ को छह श्रेणियों में नॉमिनेशन मिला है। अगर टेलर स्विफ्ट ‘एल्बम ऑफ द ईयर’ के लिए ग्रैमी जीत लेती हैं, तो वह इस साल भी इतिहास रच सकती हैं। इतना ही नहीं, ऐसा करने से वह अपना ही अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड तोड़ देंगी। माना जा रहा है कि इस साल भी वह कम से कम एक अवॉर्ड जरूर जीत सकती हैं।

टेलर जीत चुकी हैं इतने ग्रैमी अवॉर्ड्स

पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट को ग्रैमी अवॉर्ड में कई बार जीत हासिल हो चुकी हैं। बता दें कि उन्होंने 14 ग्रैमी अवॉर्ड जीते हैं। इसमें एल्बम ऑफ द ईयर के लिए चार बार अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड शामिल है। पॉप सिंगर के बारे में बता दें कि इंस्टाग्राम पर उनके 282 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उनकी पॉपुलैरिटी को साफ तौर पर दिखाते हैं।