इंग्‍लैंड का होमवर्क आया काम, लगातार चौथे मैच में Sanju Samson ने दोहराई वही गलती; बनाया सिर्फ 1 रन

विविध

इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में भी भारतीय सलामी बल्‍लेबाज संजू सैमसन फेल रहे। संजू ने 3 गेंदों का सामना किया और 1 रन बनाया। तेज गेंदबाज साकिब महमूद की गेंद पर ब्रायडन कार्स ने संजू का कैच लपका। संजू ने लगातार चौथे मैच में वही गलती दोहराई। इतना ही नहीं इंग्‍लैंड का होमवर्क उनके काम आया।

शॉर्ट गेंद पर संघर्ष किया है

इंग्‍लैंड की ओर से दूसरा ओवर साकिब महमूद ने किया। पहली गेंद पर संजू ने जोरदार प्रहार किया। इस शॉर्ट गेंद पर संजू ने बल्‍ला घुमाया और कार्स को कैच थमा बैठे। संजू सैमसन ने इस सीरीज में शॉर्ट गेंद पर संघर्ष किया है। ऐसे में इंग्‍लैंड के गेंदबाजों ने उनके खिलाफ शॉर्ट गेंद का ज्‍यादा इस्‍तेमाल किया है। सीरीज के पहले 3 टी20 में जोफ्रा आर्चर ने संजू को शॉर्ट गेंद पर अपने जाल में फंसाया था।

Budget 2025: मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में मिल सकती है बड़ी राहत, पीएम मोदी ने दिया संकेत

सीरीज में बनाए हैं 19 रन

इंग्‍लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में संजू ने 4 मैच में 23 बॉल का सामना किया है। इस दौरान उन्‍होंने 4.75 की औसत और 82.60 की स्‍ट्राइक रेट से 19 गेंदों पर 23 रन बनाए हैं। सभी मैच में वह शॉर्ट गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे हैं।

साकिब ने किया यादगार ओवर

दूसरे ओवर में साकिब महमूद ने 3 शिकार किए। ओवर की पहली गेंद पर उन्‍होंने संजू सैमसन का शिकार किया। अगली ही गेंद पर उन्‍होंने तिलक वर्मा को जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच आउट कराया। तिलक गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे। ओवर की आखिरी गेंद पर साकिब ने कप्‍तान सूर्यकुमार यादव को पवेलियन की राह दिखाई। सूर्या ने 4 गेंदों का सामना किया और वह खाता तक नहीं खोल पाए।