सूरजपुर। 8 दिसम्बर 2025 को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान जिले में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला पुलिस कार्यालय में पदस्थ निरीक्षक जावेद मियादाद तथा पीआरओ आरक्षक संतोष सोनी को सम्मानित किया गया।
उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं महिला-बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के द्वारा दोनों पुलिस अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंत्रियों ने पुलिस अधिकारियों की कर्तव्यनिष्ठा, त्वरित कार्रवाई और बेहतर कार्यशैली की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह जनता की सेवा करने की प्रेरणा दी।
