डीआईजी व एसएसपी का औचक निरीक्षण, खामियों को सुधारे जाने के दिए कड़े निर्देश, बार्डर पर अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी के आदेश,

Admin
By Admin

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने थाना-चौकी सहित छत्तीसगढ़- मध्यप्रदेश के बार्डर नवाटोला का किया औचक निरीक्षण,

- Advertisement -

पाए गए खामियों को जल्द दुरूस्त करने दी कड़ी हिदायत

- Advertisement -

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर मंगलवार, 18 नवम्बर 2025 को थाना चांदनी, चौकी मोहरसोप और छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के बार्डर पर स्थित अंतर्राज्जीय बार्डर नवाटोला का अचानक औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान थाना प्रभारी प्रदीप सिदार से क्षेत्र के निगरानी, गुण्डा बदमाशों की डिटेल जानकारी लेते हुए किए गए चेकिंग के दर्ज ब्यौरे को देखा। थाना के मुलाहिजा, फैना एवं ड्यूटी रजिस्टर का अवलोकन किया एवं पाए गए खामियों को जल्द दुरूस्त करने कड़ी चेतावनी दी।

छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश पर स्थित अंतर्राज्जीय बार्डर नवाटोला का जायजा लिया और तैनात अधिकारी व जवानों को सजगता से ड्यूटी करने और अवैध धान सहित किसी प्रकार की अवैध वस्तु की तस्करी पर पूर्णतः अंकुश लगाने तथा शीत लहर से बचाव को लेकर हिदायत दी।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने थाना चांदनी व चौकी मोहरसोप के औचक निरीक्षण में प्रभारियों व विवेचकों को कहा कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धजन एवं समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रहते हुए उनकी शिकायतों पर तत्काल विधि संगत कार्रवाई करते हुए उन्हें राहत दिलाए, शिकायत लेकर आने वाले ग्रामीणों के समस्या को बड़े आत्मीयता से सुने और त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

थाना चौकी के औचक निरीक्षण के दौरान जवानों के समस्याओं को जाना और निराकरण का आश्वासन दिया।

Share This Article