RCL प्रतियोगिता 2025 ; स्पर्धा में लग चुके है अब तक 400 चौके 250 छक्के के सत्व 5700 रनों की बौछार से दर्शक हुए रोमांचित

AA24.in exclusive

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम/स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम नगर की खेल प्रतिभाओं  के सृजन के उद्वेश्य सोमवार को तीन रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं

समिति के परामर्शदाता देवशंकर पांडे , जनरैल सिंह ने बताया कि – श्री विला वि ब्रदर्स यूनाइटेड, द्वितीय –जीत वॉरियर्स वि जवाहर टाइगर,तृतीय – इंडियन गोल्ड वि आपका अपना के मध्य खेला गया।

स्पर्धा का प्रारंभ राष्ट्रगान के साथ आज के अतिथि गण– चंद्रा मोटर्स के जीनेश कोठारी दक्ष कोठारी एवं अमित हंसराजन , वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल मंत्री मनोहर बारोट , मंडल अध्यक्ष हृदेश पांडे पूर्व मंडलअध्यक्ष नरेंद्र सोलंकी , मंडल उपाध्यक्ष हरीश चंदवानी ट्राफिक ब्रांच सचिव हेमंत मिश्रा, ट्राफिक ब्रांच अध्यक्ष राजेश जैन ट्राफिक ब्रांच सचिव अशोक तिवारी , समाजसेवी अख्तर भाई वारसी डेवलपर्स, भाजपा नेता राकेश मिश्रा पूर्व कार्यालय मंत्री , अनुज शर्मा जिला संयोजक खेल प्रकोष्ठ भाजपा की गरिमामय उपस्थिति में हुआ ।

प्रथम – श्री विला वि ब्रदर्स यूनाइटेड, पहले बल्लेबालजी करते हुए 10 ओवर में ब्रदर्स यूनाइटेड ने 86 रनों का जीत के लक्ष्य जावेद वाटसन 31, साद खान 28 रनों के योगदान पर 6 विकेट के नुकसान पर बनाए श्री विला के निर्भय सिंह ने ज़ोरदार बल्लेबाजी करते हुए 48 रन , 5 चौके और 3 छक्के और विकास के शानदार 18 रन की मदद रोमांचक मुकाबले में श्री विला ने मात्र 3 विकेट गवाकर लीग मैच का पहला मैच जीता, मेन ऑफ द मैच श्री विला के गेंदबाज योगी रहे ।

द्वितीय –जीत वॉरियर्स वि जवाहर टाइगर, के मध्य खेला गया पहले बल्लेबालजी करते हुए जवाहर टाइगर ने आक्रामक पारी के साथ 10 ओवर में 71 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए , शाहरुख 18,विक्रम 11, राधेश्याम 11 रनों का सराहनीय योगदान रहा, जीत वॉरियर्स ने अंतिम ओवर में मैच का रुख पलट दिया धीरेन्द्र ने अंतिम ओवर में शानदार 2छक्के लगाकर जीत वॉरियर्स को जीत दिला दी।
मेन ऑफ द मैच शाकिब बेलीम रहे ।

तृतीय – इंडियन गोल्ड वि आपका अपना खेला जा रहा इंडियन गोल्ड ने 10 ओवर में 69 ने 4 विकेट पर अंतिम ओवर में आपका अपना टीम अंशुदीप 27 रन 3 चौके के साथ आपका अपना ने अपना पहला मैच जीत लिया मेन ऑफ द मैच डॉ सेम रहे गेंदबाज के रूप में

स्पर्धा के मेन ऑफ द मैच का नगद पुरस्कार असीम ओझा जी द्वारा माता स्व. श्रीमती श्यामा महेंद्र ओझा की स्मृति में प्रदान किया गया।इस अवसर पर समिति के सर्वश्री महेंद्र कोठारी, प्रदीप उपाध्याय, यतेंद्र भारद्वाज,विकास कोठारी, गौरव जाट अशोक पोरवाल,मनीष शर्मा, संजय शर्मा, सुनील सारस्वत ,जयेश राठौर , राधे चंदाने, योगेंद्र सिंह, गोविंद मालवीय, लवकेश शर्मा, दीपक मइड़ा, नीलेश मेहता, नीलेश मेहता, अभिषेक पटेल, अविनाश शर्मा कमेंट्री चंचल चौहान सिद्धू फेम , गोविंद मालवीय, योगेंद्र सिंह जादौन, एम्पायर उज्जैन डिविजन क्रिकेट से बुलाए गए, सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे ।