भरत शर्मा की रिपोर्ट
घर-घर में जायगी सिवरेज की गन्दगी,बीमारीया बढ़ेगी शहर में चारों ओर
रतलाम/सिवरेज सिस्टम पूरी तरह से फ्लॉप हो गया है , नगर निगम ठेकेदार के एजेंट के रुप में कार्य कर रहा है । यह आरोप पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने लगाया ।
रतलाम शहर के सिवरेज सिस्टम को भ्रष्टाचार के चलते अवैज्ञानिक तरीके से बनाया गया है । उसीका परिणाम है की थोड़ी सी बरसात में पूरे शहर के नाले सिवरेज की गंदगी से लबालब होगये । और सारी सड़कों पर सिवरेज का जहरीला काला पानी फैल गया । यह पानी अब घरों में जा रहा है , और शहर में चारों ओर बिमारीया बढेगी ।
सकलेचा ने कहां की सिवरेज सिस्टम में 100 करोड़ से ऊपर का भ्रष्टाचार हुआ । 6 सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने थे उसकी जगह मात्र दो ट्रीटमेंट प्लांट बनाए गए । और 53273 मकान को सीवरेज लाइन से जोड़ने की जगह 26939 मकान को जोड़कर 138 करोड़ रूपया निकाल लिया गया । जिस लेवल से पाइप डालना थे , नहीं डाले गए । उचित स्थान पर मेनहोल और हाउस सर्विस चैंबर नहीं बनाए गए । ठेकेदार ने शहर में कई घरों के सिवरेज के आउटफ्लो को नालियों में छोड़ दिया । अधिकांश नागरिकों ने सिवरेज सिस्टम के ठीक से कार्य नहीं करने से , अपने घरों के कनेक्शन को तोड़ दिया , और नाली में छोड़ दिया । उसी का परिणाम है की शहर के सारे नाले सिवरेज की जहरीली गंदगी से भरे हुए हैं । और बरसात में जहरीली गंदगी सड़कों पर फैल गयी है ।
सकलेचा ने आरोप लगाया कि सीवरेज योजना के फ्लाप होने पर भी ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है । जबकि योजना पूर्ण होने के बाद 5 वर्ष डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड के रूप में रखे गए हैं । नगर निगम के अधिकारी सिवरेज योजना में 100 करोड़ से भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए ठेकेदार के एजेंट की तरह कार्य कर रहे हैं ।