भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अभाविप द्वारा स्वामी विवेकानन्द की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में जिले में विवेकानंद संदेश यात्रा का आयोजन किया ये यात्रा रतलाम नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई पीएम एक्सीलेंस कॉलेज पहुंची
इस यात्र में अभाविप प्रांत मंत्री दर्शन कहर, जिला संयोजक सत्यम दवे, नगर अध्यक्ष शुभम तलोदिया, नगर मंत्री सिद्धार्थ मराठा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें कार्यक्रम के अंत में खुला मंच आयोजन हुआ जिसमे मुख्य रूप से दर्शन कहार और विशेष अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष विनोद कर्मचंदनी अपास्थित रहे
प्रांत मंत्री दर्शन कहार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा युवा जब समाज के लिए जिएगा तो उसका जीवन सफल होने के साथ सार्थक भी रहेगा!