चिरमिरी नगर पालिका निगम चुनाव की मतगणना की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

Admin
By Admin

मनेंद्रगढ़ । नगर पालिक निगम चिरमिरी के आम निर्वाचन 2024- 25 की मतगणना 15 फरवरी को सुबह 9ः00 बजे से मंगल भवन, मालवीय नगर वेस्ट चिरमिरी पोड़ी में होगी।

     जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार और उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में रिटर्निंग अधिकारी विजयेन्द्र सारथी की अध्यक्षता में आज मतगणना बैठक कराई गयी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 के लिए मतगणना से जुड़े आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।

      इन्हीं निर्देशों और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करने के लिए 14 फरवरी को दोपहर 12ः00 बजे निगम सभागार में आवश्यक बैठक आयोजित की गई।

      बैठक में रिटर्निंग अधिकारी विजयेन्द्र सारथी, नगर निगम आयुक्त राम प्रसाद आंचला, श्याम देशपाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This Article