AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम में लव जिहाद : हिन्दू नाम बताकर युवती से की दोस्ती, शारीरिक शोषण भी करता रहा,FIR दर्ज, आरोपी फरार

Admin
By Admin

जिले की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम, 30 दिसंबर । शहर के औद्योगिक थाना क्षैत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोपी मुस्लिम युवक ने अपना नाम बदलकर युवती से दोस्ती की और फिर कई महीने तक शारीरिक शोषण करता रहा। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है

- Advertisement -

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरयादी हिन्दू युवती ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि पांच वर्ष पूर्व इमरान पिता मैमूद हुसैन ने अपना नाम सोनू बताकर मुझसे दोस्ती की थी। एक वर्ष बाद मेरी शादी हो गई। जून 2023 को इमरान ने मुझसे फ़ोन किया और बोला की तू अपने पति को छोड़ दे, में तुझसे शादी कर लूंगा। जब में अपने मायके आई तो वो मुझे अपने साथ ले गया और साक्षी पेट्रोल पंप के पास नया गांव में कियाए के मकान में मुझे रखा।

युवती ने बताया कि जब भी वो इमरान से शादी का कहती तो वह कहता की तेरे पति से तलाक हो जायेगा तब हम शादी करेंगे। कुछ महीने बीत जाने के बाद मोबाइल के माध्यम से पता चला की सोनू का असली नाम इमरान है और वह मुस्लिम है। इसी बीच पिछले माह नवम्बर में युवती का तलाक हो गया। युवती ने तलाक के बाद शादी का दबाव बनाया तो आरोपी इमरान ने शादी करने से मना कर दिया और धमकी देने लगा कि अगर तू पुलिस के पास जायेगी तो तुझे जान से मार दूंगा।

पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी इमरान के विरुद्ध बलात्कार सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी इमरान पुलिस गिरफ्त से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

See also  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनके संचालन का शुभारम्भ करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे
Share This Article