AAJ24

[state_mirror_header]

Ratlam News/सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति का आयोजन :श्री चौमुखा महादेव पर धर्मांवलम्बियों कर रहें हैं नियमित अभिषेक,श्रद्धालुजन बढ़-चढ़कर ले रहे हैं अभिषेक का पुण्य लाभ

Bharat Sharma

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

WhatsApp Image 2026 01 29 at 6.06.48 PM

- Advertisement -

रतलाम 30 जनवरी 2026 । श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति द्वारा बागड़ो का वास स्थित चौमुखा महादेव मंदिर में एक यजमान प्रतिदिन अभिषेक योजना प्रारम्भ करने के पश्चात श्रद्धालुजन बढ़-चढ़कर अभिषेक कर पुण्य लाभ ले रहे हैं।

WhatsApp Image 2026 01 29 at 6.06.50 PM

इसी क्रम में विगत दिवस पूर्व में स्थापित सनातन सोशल ग्रुप के पूर्व संस्थापक अलकापुरी निवासी अनिल पुरोहित, पूर्व पार्षद श्रीमती वंदना पुरोहित के सुपुत्र नैतिक पुरोहित व पुत्रवधू आस्था द्वारा अभिषेक कर पुण्य लाभ लिया गया। इस अवसर पर कु. प्राची पुरोहित, श्रीमती अनीता आचार्य, सूर्यकांत पुरोहित, श्रीमती संगीता पुरोहित, अनिल आचार्य आदि उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2026 01 29 at 6.06.49 PM

इसी के साथ नीलेश कुमावत परिवार द्वारा भी विगत दिवस मनोकामना सिद्धि के लिए भगवान शिव का अभिषेक संपन्न कराया गया। साथ ही श्री हेमंत-माधवी अग्रवाल दंपति निवासी धानमंडी द्वारा भी अभिषेक कर भगवान चौमुखा महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया। इन अभिषेको के अवसर पर अभिषेक आयोजन संयोजक जुगल पंड्या श्रीमती सपना जोशी, विजय लाला एवं व्यवस्थापक अंकित मिश्रा आदि भक्तगण उपस्थित थे। अभिषेक पंडित श्री त्रिभुवन ओमप्रकाश पंड्या कें द्वारा संपन्न कराए जा रहे है।

सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष अनिल झालानी ने अभिषेक करने वाले समस्त परिवारों के प्रति श्री चौमुखा महादेव द्वारा उनकी मनोकामना पूर्ण करने की भगवान से विनती की है, तथा सभी सनातनियों से अपना नाम व तिथि शीघ्र से शीघ्र सूचित कर प्रेषित लिंक के माध्यम से पंजीयन करने की अपील की है।

See also  Ratlam News; नई शुरुआत के बैनर तले आयोजित हुआ कार्यक्रम : गायन में भव्यराज और नृत्य में 4 वर्षीय ईशानवी ने अपने बेहतरीन प्रस्तुति से किया मंच पर राज
Share This Article