AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम के दो बत्ती थाने पीछे लात – घूंसे और लाठियां चलाने वाले 9 बदमाशों का निकला जुलूस,आरोपी हुए गिरफ्तार: पैसे की लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

News Paper Advertisment 12x20 scaled

- Advertisement -

रतलाम, 15 जनवरी शहर में बीते दो दिन पूर्व स्टेशन रोड थाने के पीछे हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने 09 युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों ने लात घुसे सहित लाठियां से एक दूसरे पर जमकर हमला किया था। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दो दिन पूर्व सोमवार को रात 11 बजे पैसे की लेनदेन की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। विवाद में दोनों पक्षों के करीब 12 से 15 युवकों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर लात घुसे और लाठियां बरसाई। मारपीट का वीडियो पास खड़े एक युवक ने बना लिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ

वीडियो के आधार पर पुलिस ने शहर की फिजा बिगाड़ने वाले नौ बदमाश विनोद पिता लक्ष्मण सिंह कछावा निवासी बंजली, सुनील पिता भवरलाल परिहार निवासी बंजली, अमित कम पिता बलवंत सिंह चौहान निवासी रेवास जावरा, आयुष पिता मुन्नालाल प्रजापति निवासी बंजली ओर दूसरे पक्ष के भारत पिता अमरलाल केवट निवासी बजरंग नगर, लखन पिता आनंदीलाल बोहरा निवासी टाटानगर, विनीत पिता दिनेश चंद्र पांचाल निवासी गंगासागर, लेकेन पिता कारण से राठौर निवासी श्रीमालिवास, विनायक पिता संजय चौहान निवासी टाटानगर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी आरोपियों को कल एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया ।

See also  Ratlam News/दो‌ बत्ती पर सब्जी से भरा लोडिंग वाहन और ऑटो की जोरदार टक्कर,4 लोग घायल, मेडिकल कॉलेज रेफर
Share This Article