AAJ24

[state_mirror_header]

Ratlam News/शहर की अलकापुरी में देह व्यापार के अड्डे पर दबिश ; पश्चिम बंगाल की युवती और दंपत्ति गिरफ्तार,पुलिस जुटी जांच में

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

News Paper Advertisment 12x20 scaled

- Advertisement -

रतलाम/शहर की पॉश कॉलोनी अलकापुरी में देह व्यापार संचालित होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दंपत्ति और पश्चिम बंगाल की 21 वर्षीय युवती को हिरासत में लिया है। आरोप है कि दंपत्ति और युवती मिलकर मकान में देह व्यापार करा रहे थे।

Screenshot 2026 0112 082502 750x430 1

पुलिस के अनुसार, सूचना मिलने के बाद रविवार शाम करीब 7 बजे योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की गई। एक युवक को पंटर (ग्राहक) बनाकर नोटों के नंबर दर्ज कर अलकापुरी स्थित मकान पर भेजा गया। वहां दंपत्ति ने पंटर को युवती की फोटो दिखाकर सौदे की बात की और 1200 रुपये लिए। तय इशारे पर सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी, महिला थाना प्रभारी सहित पुलिस बल ने मौके पर दबिश दी।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पंटर द्वारा दिए गए रुपये जब्त किए। मकान की तलाशी में लड़कियों की फोटो, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। कमरों में बैड लगे मिले और उनके नीचे से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई।

पकड़े गए आरोपितों की पहचान 48 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र कमल कुमार आडवानी और उनकी पत्नी 41 वर्षीय सविता आडवाणी के रूप में हुई है। साथ ही मौके से 21 वर्षीय युवती, निवासी हावड़ा (पश्चिम बंगाल) को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक युवती स्वयं देह व्यापार में लिप्त थी और बाहर से अन्य लड़कियों को भी बुलाने का काम करती थी।

आरोपित दंपत्ति के आधार कार्ड में पता जवाहर नगर का पाया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि मकान उनका स्वयं का है या किराये पर लिया गया है। सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि जब्त मोबाइल फोन में भी लड़कियों के फोटो मिले हैं और तीनों के खिलाफ देह व्यापार से संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

See also  Ratlam News/महापौर चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ भव्य शुभारंभ,व्यक्ति को कभी मैदान नहीं छोड़ना चाहिये-महापौर उज्जैन

पॉश कॉलोनी में इस तरह की गतिविधि सामने आने से क्षेत्र के रहवासी भी हैरान हैं। पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है और आगे और गिरफ्तारियां भी संभव बताई जा रही हैं।

Share This Article