AAJ24

[state_mirror_header]

खेलों का महाकुंभ “खेल चेतना मेला” का कल से ; शहर में निकलेगी खेल जागृति रैली, नेहरू स्टेडियम में होगा शुभारंभ

Admin
By Admin

KCM Advertisment 2025 12x20 1

- Advertisement -

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

- Advertisement -

क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन

रतलाम, 19 दिसंबर। क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के तत्वावधान में 20 से 23 दिसंबर तक आयोजित होने वाले खेल चेतना मेला का भव्य शुभारंभ शनिवार को होगा। नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री निर्मला भूरिया होगी, विशेष अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, फाउंडेशन अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप करेंगे। इस अवसर पर एशियन यूथ पैरा गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता अब्दुल कादिर भी सम्मानित होंगे।

खेल चेतना मेला आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन ने बताया कि खेलों के इस महाकुंभ की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। शहर के सभी खेल मैदान पूरी तरह से तैयार है। खेल चेतना मेला के शुभारंभ से पूर्व शहर के कॉलेज ग्राउंड से खेल जागृति रैली की शुरुआत होगी, जो कि शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नेहरू स्टेडियम पहुंचेगी, जहां मार्च पास्ट और ध्वज वंदन के साथ खेल महाकुंभ की शुरुआत होगी।

समिति सचिव श्री जैन ने बताया कि खेल मेला में इस बार विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बालिका क्रिकेट रहेगा, जो कि टेनिस बॉल से होगा। इसमें विभिन्न विद्यालयों की कई टीमों ने हिस्सा लिया है। साथ ही जिस विद्यालय के सर्वाधिक खिलाड़ी खेल चेतना मेला के खेलों में भागीदारी करेंगे, उन्हें विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस बार भी 100 से अधिक स्कूलों की अब तक एंट्री हो चुकी है। विभिन्न खेल स्पर्धाओं में 7 हजार से अधिक बच्चे सहभागिता करेंगे।

See also  नक्सली हमले में पैर खोया, लेकिन हौसला नहीं—बस्तर ओलंपिक में चमके वीर किशन कुमार हप्का...

समिति सचिव श्री जैन ने समस्त अभिभावकों, स्कूल संचालक व प्राचार्यों से आव्हान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल स्पर्धाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित कर मैदान तक लाए। उन्होंने अभिभावकों से खेल चेतना मेला के दौरान स्वयं भी उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। खेल मेले में इस बार 7 हजार से अधिक बच्चे सहभागिता करेंगे।

Share This Article