AAJ24

[state_mirror_header]

विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, दिवंगतों सदस्यों को दी गई श्रद्धांजलि

Aaj 24
By Aaj 24

रायपुर : विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत दिवंगतों को श्रद्धांजलि के उल्‍लेख के साथ हुई। स्‍पीकार डॉ. रमन सिंह ने पूर्व राज्‍यसभा सांसद गोपाल जी व्‍यास और अविभाजित मध्‍य प्रदेश के पूर्व सदस्‍य नंदा राम सोरी के निधन का उल्‍लेख किया। दिवंगतों के सम्‍मान में सदन ने दो मिनट का मौन रखा और उसके बाद कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्‍थगित कर दी गई।

- Advertisement -

स्‍पीकर ने इन दोनों पूर्व राज्‍यसभा और विधासनसभा सदस्‍यों के निधन का उल्‍लेख किया। सदन की ओर से सीएम की अनुपस्थिति में डिप्‍टी सीएम अरुण साव ने श्रद्धांजलि दी। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भी दोनों दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। सोरी बस्‍तर में नक्‍सलवाद के खिलाफ चलाए गए सलवा जुडूम का हिस्‍सा थे।

See also  बीजापुर के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी
Share This Article