AAJ24

[state_mirror_header]

सड़क पर सामने चल रही गाड़ी से रेस लगा रहा था युवक ओवरटेक के दौरान अनियंत्रित होकर दिवार से जा टकराई

Aaj 24
By Aaj 24

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रफ़्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक युवक सड़क पर लापरवाही पूर्वक स्पोर्ट्स बाइक चलते हुए सामने चल रही गाड़ी से रेस लगाने लगा, इस दौरान ओवरटेक करते समय वह दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामला बालकों थाना क्षेत्र का है.

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, मृतक की शिनाख्त महर्षि गुप्ता पिता हरिश्चंद्र गुप्ता के रूप में हुई है, जो की मूलतः रायगढ़ का रहने वाला है और कोरबा में किराए से माकन लेकर रहता था. महर्षि बालको प्लांट में निजी कंपनी में कार्यरत था. यह दुर्घटना आज बालको अल्युमिनियम गेट के पास हुई,

- Advertisement -

जब सामने से जा रही गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान महर्षि की बाइक अनियंत्रित पर से नियंत्रण को बैठा. इस दौरान बाइक तेज रफ़्तार में सड़क किनारे दिवार से जा टकराई. यह टक्कर इतनी भीषण थी की स्पोर्ट्स बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं युवक का सिर दिवार पर टकराने से उसे काफी गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त महर्षि की बाइक काफी तेज रफ़्तार में थीं, वहीं उसने सिर पर हेलमेट भी नहीं पहना था. अगर हादसे के वक्त अगर उसने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. जवान बेटे की मौत से मृतक के घर में मातम पसर गया है. बालको थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

See also  PM मोदी का नाम और काम, फिल्म स्टार्स से दूरी, प्रवासियों पर फोकस…बंगाल फतह के लिए BJP बना रही रणनीति
Share This Article