मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे निगम कर्मचारियों को 4 महीने से नहीं मिला है वेतन कर्ज लेकर चला रहे हैं घर…

Admin
By Admin

चिरमिरी नगर निगम के कर्मचारी दिन-रात मेहनत करके मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं उन्हीं कर्मचारियों को आज पांचवा महीना होने जा रहा है, और अभी भी वेतन के लिए मोहताज है।

- Advertisement -

दबी जुबान से कर्मचारी यह कह रहे हैं कि जब मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भारी भरकम पैसा खर्च किया जा रहा है तो क्या कर्मचारियों को वेतन मुहैया है नहीं कराया जा सकता।

- Advertisement -

नगरीय प्रशासन विभाग कों सोचना चाहिए की कर्मचारी कर्ज लेकर अपने घर के लिए राशन ला रहे हैं, राशन वाला भी कब तक उन कर्मचारियों को बिना पैसे के उधार में राशन देकर मदद करेगा। उसके आलावा भी घर के अन्य खर्चे बच्चों के फीस से लेकर घर के सारे काम कर्ज से निपटा रहें है।

11 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल की अल्टीमेटम दे चुके हैं 

मजबूरी में कर्मचारी वेतन लेने को लेकर 11 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं इसका अल्टीमेटम चिरमिरी नगर निगम आयुक्त को दिया जा चुका है,।IMG 20241207 WA0003

ज्ञापन देने वालों में संतोष कुमार यादव,स्वपन साहा,संतलाल नेताम,ओम प्रकाश, पदमा राव,उपेंद्र सिंह, गोविन्द, अनूप वर्मा, मुन्नी लाल, राम प्रसाद सिंह, पंकज कुमार, सुभास चंद्र राजवाड़े, तीजराम कंवर, गिरजा प्रसाद, राम मनोरथ, रतन कुमार, आनंद किंडो, भोला सिंह, सुशील कुमार, रामधारी, आदि उपस्थित थे।

 

Share This Article