AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम में दो बत्ती थाने के पीछे गुंडो का आतंक ; दो गुटों में चले लात घूंसे और लाठियां, गाड़ी छोड़ भागे बदमाश,पुलिस जुटी जांच में

Admin
By Admin

News Paper Advertisment 12x20 scaled

- Advertisement -

रतलाम 13 जनवरी । शहर में गुण्डागर्दी की वारदाते बढ़ती ही जा रही है। अब शहर के बीचोबीच,स्टेशन रोड पुलिस थाने के ठीक पीछे गुंडे बदमाशों द्वारा जमकर उत्पात मचाने की खबरे आ रही है । स्टेशन रोड थाने के पीछे बदमाशों ने एक दूसरे के ऊपर लात घुसे और लाठियां भांजी। पास ही खड़े किसी युवक ने घटना का वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।Screenshot 20260113 175255 WhatsApp

- Advertisement -

घटना बीती रात सोमवार की है, जहां दो पक्षों के करीब 10 – 12 युवक एक दूसरे पर जमकर लाठियां ओर लात घुसे से मारपीट कर रहे है। घटना स्थल स्टेशन रोड थाने के बिल्कुल पीछे है। यहां पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के क्वार्टर भी है। बताया जा रहा है कि काफी देर तक दोनों गुटों में मारपीट हुई और हंगामा चलता रहा। बाद में पुलिस जब मौके पर पहुंची उसके पहले सभी वहां से भाग चुके थे। विवाद का कारण क्या था और विवाद करने वाले कौन लोग थे इस संबंध में अभी पता नहीं चल पाया है।

Screenshot 20260113 175341 WhatsApp

पुलिस का कहना है कि इस संबंध में थाने पर कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। मौके से एक बिना नंबर की मोटर साइकिल मिली, जो थाने पर खड़ी करवा दी गई है। पुलिस वीडियो सामने आने के बाद अपने स्तर पर मामले का पता लगा रही है।

उल्लेखनीय है कि शहर में लगातार वारदाते सामने आ रही है। चाकू बाजी की वारदातों के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाने का भी दावा किया, लेकिन थाने के बिल्कुल पीछे पुलिस क्वार्टरों के पास इस तरह की घटना सवाल खड़े कर रही है।

See also  चिरमिरी में गंदे पानी से पीलिया फैलने का खतरा: आज 24 की रिपोर्ट के बाद हरकत में आए अफसर, अवैध पम्प हटते ही पानी पहुंचा अंतिम छोर तक...
Share This Article