Ratlam News; जितेंद्र हाड़े बने मध्यप्रदेश वाल्मीकि महापंचायत में उज्जैन संभाग महामंत्री

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

रतलाम/अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के राष्ट्रीय सचिव व मध्यप्रदेश प्रभारी राहुल निंधाने के अनुमोदन परि तथा चौधरी सुरेन्द्र कुमार लोहट, संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत की अनुमति एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामसेवक कटारे की अनुशंसा पर अनिल कराड़े प्रदेशअध्यक्ष द्वारा श्री जितेंद्र हाड़े पिता श्री हीरालाल हाड़े जी दीनदयाल नगर रतलाम जिला मध्यप्रदेश वाल्मीकि महापंचायत में उज्जैन संभाग महामंत्री नियुक्त किया जाता है,

उम्मीद है कि श्री जितेंद्र जी संगठन की नियमावली को ध्यान में रखते हुए कौम हित में काम करेंगे तथा मध्य प्रदेश में श्री राहुल निंधाने जी से चर्चा करते हुए संगठन का विस्तार करेंगे

Share This Article