AAJ24

[state_mirror_header]

कोर्ट में पेश हुए टामन सोनवानी और बजरंग इस्पात के डायरेक्टर

Aaj 24
By Aaj 24

रायपुर. सीजीपीएससी घोटाला मामले में गिरफ्तार CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी और बजरंग पॉवर इस्पात के डायरेक्टर एसके गोयल को सीबीआई ने आज कोर्ट में पेश किया. CBI की कड़ी सुरक्षा में दोनों आरोपियों को विशेष कोर्ट लीलाधर यादव की बेंच में पेश किया गया. सीबीआई ने दोनों आरोपियों की 14 दिन की रिमांड मांगी है. इस पर कुछ देर में फैसला आ जाएगा.

- Advertisement -
See also  मामला सूतारों का वास पीपल वृक्ष कटान व अतिक्रमण का ; सर्व हिंदू समाज ने निकाली वाहन रैली,मुख्यमंत्री और कलेक्टर नाम सौंपा ज्ञापन
Share This Article