भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत श्रेष्ठ नव निर्माण फाउंडेशन एवं सृष्टि समाज सेवा समिति रतलाम द्वारा नगर निगम रतलाम के ठोस अपशिष्ठ प्रसंस्करण इकाई जुलवानिया रतलाम में कार्यरत महिला रैग पिकर्स का सम्मान एवं सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में महिला रैग पिकर्स एवं सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया।
रत्नेश विजवर्गीय ने बताया कि नगर को स्वच्छ बनानें में महिला रैगपिकर्स की महत्ती भूमिका जो प्रतिदिन शहर से एकत्रित होने वाले कचरें को छंटाई के काम करते है जिससें हजारों टन कचरें का निस्तारण हो रहा है, महिला दिवस के अवसर पर ऐसे कर्मवीर महिलाओं का सम्मान करना और उनकी सुरक्षा की जानकारी देना प्रशंसनीय कार्य है । शहर को स्वच्छ बनाने के लिये हम सबकों गिला और सूखे कचरें को अलग अलग ही कचरा गाडी में डालना चाहिए जिससें इनकी मदद हो सकेगी।
मृत्युजंय वेस्ट मैनेजमेंट के अजीत कवचाले के द्वारा प्रोसेसिंग प्लांट के कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई। रैग पिकर्स को कचरे को अलग-अलग करने और किस प्रकार का कचरा क्या उपयोग में आ सकता है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, वहीं उन्हें स्वच्छता के साथ-साथ स्वच्छता के कार्य में स्वास्थ्य को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया गया।
श्रेष्ठ नव निर्माण फाउंडेशन एवं सृष्टि समाज सेवा समिति रतलाम द्वारा रैग पिकर्स को मास्क, केप और हेण्ड गिल्पस भी दियें गये।
मटेरियल रिकवरी फेसेलिटी सेंटर, नगर पालिका निगम जुल्वानीया रतलाम क्रियान्वयन संस्था मृत्युंजय वेस्ट मेनेजमेंट एण्ड सर्विसेज अजीत कवचाले, आकाश कवचाले, कमल किशोर चावडा, राबिन विलियम
इस अवसर पर समाजसेवी युवराज सिंह राणावत जावरा,श्रेष्ठ नव निर्माण फाउंडेशन के सचिव नरेंद्र श्रेष्ठ, सचिन श्रेष्ठ सृष्टि समाज सेवा समिति अध्यक्ष सतीश टाक, उपाध्यक्ष दिव्या श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव काजल टाक सहित अन्य सदस्य मौजूद मौजूद रहे