सूरजपुर। सरगुजा रेड क्रॉस सोसायटी के सभापति एवं सरगुजा युवराज आदित्येश्वर शरण सिंह देव (आदि बाबा) का सूरजपुर जिले में एक दिवसीय दौरा रहा। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत कर कार्यकर्ताओं एवं आमजन से सीधा संवाद किया।
दौरे की शुरुआत में आदि बाबा जिला कांग्रेस महामंत्री मनोज डालमिया के निवास पहुंचे, जहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं से भेंट-मुलाकात की। इसके पश्चात वे तैकिब खान के निवास पर आयोजित शोक श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रामकृष्ण ओझा के निवास पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर भोजन भी किया।
इसके अलावा गिरवरगंज में शोक सभा, झूमरपारा में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह तथा कमलपुर में आयोजित भागवत कथा में भी आदि बाबा ने सहभागिता निभाई। दौरे के दौरान जगह-जगह उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक खेलसाय सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कश्मीरी लाल अग्रवाल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की उल्लेखनीय भागीदारी ने कार्यक्रम को विशेष बनाया।
इस दरम्यान आदि बाबा ने कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े आयोजनों में सहभागिता और कार्यकर्ताओं से संवाद ही जनसेवा की सच्ची भावना को मजबूत करता है।

