AAJ24

[state_mirror_header]

सूरजपुर में कानून-व्यवस्था की हाई-लेवल समीक्षा: कलेक्टर एस. जयवर्धन और डीआईजी-एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने दिए कड़े निर्देश…

Admin
By Admin

सूरजपुर । 09 दिसम्बर 2025 को कलेक्टर एस. जयवर्धन एवं डीआईजी व एसएसपी प्रशांत ठाकुर की संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण हाई-लेवल बैठक संपन्न हुई।

बैठक में अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, सभी एसडीएम, उप पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार-नायब तहसीलदार सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

बैठक में जिले की वर्तमान कानून-व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई। आगामी त्योहारों एवं भीड़भाड़ वाले आयोजनों को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों को सतर्कता बरतते हुए किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने हेतु त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

- Advertisement -

डीआईजी व एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शांति व्यवस्था से जुड़े सभी पहलुओं पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने, ड्रंक एंड ड्राइव पर कठोर कार्रवाई, तथा ओवरलोड वाहनों पर सख्त नियंत्रण के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस टीमों को फील्ड में सक्रिय रहकर कानून-व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया।

See also  महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर जिले में 157.34 लाख की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
Share This Article