“सब्जी बेचने गई महिला की गला दबाकर हत्या — पुलिस ने 4 दिन में सुलझाया अंधे कत्ल का राज, आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार”

Admin
By Admin

दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को ग्राम सोनवाही चौकी लटोरी निवासी हुकुमसाय राजवाड़े ने चौकी लटोरी में सूचना दी कि उसकी पत्नी सुरमिला राजवाड़े (37 वर्ष) जो रोजाना सब्जी बेचने अंबिकापुर जाती थी, 25 अक्टूबर की रात घर नहीं लौटी। अगले दिन सुबह छोटे पुत्र ने बताया कि सुरमिला का शव सोनवाही चौक के पास गड्ढे में पड़ा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया।

- Advertisement -

डॉक्टर की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मौत को हत्यात्मक प्रकृति का बताया गया, जिस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 258/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

- Advertisement -

घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। एएसपी संतोष महतो और एसडीओपी अभिषेक पैंकरा के मार्गदर्शन में टीम ने घटनास्थल के आस-पास, चौक-चौराहों व दुकानों से पूछताछ की। जांच के दौरान जानकारी मिली कि मृतिका एक ऑटो में बैठकर घर की ओर आई थी।

तकनीकी साक्ष्य और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने ऑटो चालक राहुल कुशवाहा (30 वर्ष), पिता अनिल कुशवाहा, निवासी रजबांध सलका (थाना उदयपुर, सरगुजा) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि रात करीब 10.30 बजे सोनवाही चौक के पास मृतिका से जबर्दस्ती करने की कोशिश की, विरोध करने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ऑटो जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयनगर रूपेश कुंतल, चौकी प्रभारी लटोरी अरुण गुप्ता, सायबर सेल प्रभारी राकेश यादव, एवं टीम के अन्य सदस्य प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी, आरक्षक आनंद सिंह, विकास मिश्रा, शोभनाथ कुशवाहा, अम्बिका मरावी, सुनील एक्का, संतोष जायसवाल, मनोज सिरदार, कुंदलाल राजवाड़े, ललन सिंह, इन्द्रजीत सिंह और महिला आरक्षक मालती शोभा एक्का की सराहनीय भूमिका रही।

Share This Article