AAJ24

सहायक संचालक के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्र VIDEO 6 घंटे से कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे

Aaj 24
By Aaj 24

कांकेर. बस्तर संभाग के छात्रवास के छात्रों ने कांकेर जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है. हजारों की संख्या में छात्र कलेक्ट्रेट के सामने 6 घंटे से छात्र धरने पर बैठे हैं और कलेक्टर को ज्ञापन देने की बात पर अड़े हैं. कलेक्टर के नहीं आने पर रातभर कलेक्ट्रेट गेट के सामने धरने पर बैठे रहने की बात कह रहे. प्रदर्शनकारी छात्र कलेक्ट्रेट के सामने चूल्हा जलाकर खाना भी बना रहे और रात रुकने टेंट और कंबल की जुगाड़ भी किए हैं. बता दें कि छात्रवास में पहुंचकर सहायक संचालक द्वारा छात्रों से मारपीट करने से छात्र नाराज है. उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे.

- Advertisement -

छात्रों का आरोप है कि कांकेर जिले में पदस्थ आदिवासी विभाग की सहायक संचालक ने कांकेर के पीएमटी छात्रवास के छात्रों के साथ मारपीट कर जातिगत गाली गलौज किया है. इसकी शिकायत कलेक्टर से भी की गई है, लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से छात्रवास के बच्चे आक्रोशित होकर आज सड़क में उतरने को मजबूर हुए हैं.

- Advertisement -

पीएमटी छात्रवास के अध्यक्ष राकेश दर्रो ने कहा कि कांकेर के पीएमटी छात्रवास के अंदर घुसकर सहायक संचालक ने 7 से 8 छात्रों के साथ मारपीट की है. इसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सहायक संचालक को अगर प्रशासन नही हटाता है तो हम पीएमटी छात्रावास में ताला लगाकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे.

Share This Article