शेयर बाजार में आज यानी 16 जनवरी को तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 229 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 76 हजार 953.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 78.5 से ज्यादा अंकों की तेजी है. यह 23 हजार 292.05 के स्तर पर बिजनेस कर रहा है. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर्स में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिल रही है. आज बैंकिंग, ऑटो और आईटी शेयर्स में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है.
CG NEWS : CGPSC घोटाला…टामन के बेटे के बाद भतीजा भी गिरफ्तार
एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.50 प्रतिशत ऊपर है. कोरिया का कोस्पी 1.15 प्रतिशत ऊपर है. चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.21 प्रतिशत ऊपर है. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक 15 जनवरी को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 4 हजार 533 करोड़ रुपए के शेयर्स सेल किए. इस दौरान घरेलू इनवेस्टर्स (डीआईआई) ने 3 हजार 682 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे हैं. 15 जनवरी को अमेरिका का डाउ जोंस 1.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43 हजार 221 पर क्लोज हुआ.
एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5 हजार 949 पर क्लोज हुआ, जबकि नैस्डैक इंडेक्स में 2.45 प्रतिशत की तेजी आई. अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च बंद होने जा रही है. कंपनी के संस्थापक नाथन एंडरसन ने बुधवार देर रात इसकी घोषणा की. इस खबर के बाद आज अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज 4 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्टों के कारण भारत की अडानी ग्रुप और इकान एंटरप्राइजेज सहित कई कंपनियों को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ.