भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम, 15 जनवरी।श्री शिव शक्ति हनुमत महायज्ञ का आयोजन 19 जनवरी से किया जाएगा। परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 हिंदूरत्न आनन्द गिरि जी महाराज के आचार्यत्व में श्री शिव शक्ति हनुमत महायज्ञ का आयोजन होगा। पूर्णाहुति 25 जनवरी को होगी। 51 कुंडीय महायज्ञ के आयोजन को लेकर तैयारी चल रही है।

आयोजक शिवोदय श्री शिव शक्ति साधना सेवा समिति अध्यक्ष युवराज सिंह परिहार एवं धर्मनिष्ठ जनक नागल ने बताया कि परम पूज्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 देवस्वरूपानंद जी महाराज, अखंड ज्ञान आश्रम के महंत श्री नरेंद्र गिरी जी महाराज,महर्षि संजय शिवशंकर दवे, काजल गुरु जागीरदार, राजराजेश्वरी देवी की मौजूदगी में आयोजन होगा। यज्ञ में गोमाता संरक्षण से संबंधित पेम्पलेट का विमोचन भी किया गया।

शिवोदय श्री शिव शक्ति साधना सेवा समिति के बैनर तले श्री राधा कृष्ण स्कूल परिसर दीनदयाल नगर में होने वाले यज्ञ महायज्ञ की तैयारियों को लेकर नगर के समस्त समाजजनों एवं सभी धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक दीनदयाल नगर स्थित यज्ञशाला पंडाल में हुई
उपस्थित पदाधिकारियों एवं समाजजनों ने पाँच-पाँच मंजिला ऊँचे यज्ञ मंडप एवं यज्ञशाला का दर्शन कर व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। बैठक में महायज्ञ को सुव्यवस्थित, भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने हेतु गहन चिंतन–मनन किया गया।
महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर 19 जनवरी को प्रातः 09 बजे श्री गोपाल मंदिर माणकचौक से निकलने वाली भव्य एवं दिव्य कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए समस्त समाजों के पदाधिकारियों द्वारा पूर्ण सहयोग देने की सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। यज्ञकुंड में आहुतियां के लिए अधिक से अधिक परिवारों को शामिल होने हेतु आग्रह किया गया यज्ञ की पूर्णाहुति 25 जनवरी को होगी।
उल्लेखनीय है कि मंडप एवं यज्ञशाला का निर्माण कार्य 1 जनवरी से प्रारंभ होकर अब अपने अंतिम चरण में है, जिसमें समाजजनों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसी दिन सभी भक्तजनों द्वारा यज्ञशाला स्थल से दीनदयाल नगर क्षेत्र में जन-जागृति हेतु संध्या फेरी का शुभारंभ किया गया, जो प्रतिदिन महायज्ञ के प्रारंभ तक निरंतर जारी रहेगी
बैठक में पं. जितेंद्र नागर, नवनीत सोनी, राजेंद्र राठौड़, अनिता कटारिया, जीवन ज्योति सहित क्षेत्रीय पार्षद संगीता सोनी , कविता चौहान , मनोहर राजू सोनी , पूर्व पार्षद राजेन्द्र राठौर अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।संचालन कृष्णा सोनी ने किया एवं आभार जनक नागल माना

