तीन अन्य अवैध कारोबारियों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

Admin
By Admin

चिरमिरी । चिरमिरी पुलिस ने 11 लीटर महुआ शराब के साथ चार आरोपी को गिरफ्तार कर उनके ऊपर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है, वहीं तीन अन्य अवैध कारोबारियों पर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कार्यवाही की है ।

- Advertisement -

मामले की जानकारी देते हुए चिरमिरी थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि चिरमिरी सीएसपी श्रीमती दीपिका मिंज के मार्ग दर्शन पर 02 नवंबर 2025 को थाना क्षेत्र में आसूचना संकलन स्थापित कर थाना प्रभारी चिरमिरी विजय सिंह के नेतृत्व में चिरमिरी क्षेत्रांतर्गत अवैध महुआ दारू बेचने की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुये विशाल कुमार सारथी निवासी बडाबाजार, सुरेश निवासी हल्दीबाडी, वंशी ठाकुर एवं पतिराज निवासी गोदरीपारा के कब्जे से कुल मात्रा 11 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही किया गया । इसके साथ ही 03 आरोपियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया है एवं सभी अभुियक्तों को अवैध कारोबार एवं धंधे को पूर्णतः बंद करने का सख्त हिदायत दिया गया।

- Advertisement -

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी विजय सिंह, सहायक उप निरीक्षक विपिन मिंज व बलराम चौधरी, प्रधान आरक्षक भगत सिंह, धीरेन्द्र सिंह, विश्वनाथ सिंह, आरक्षक चन्द्रसेन राजपुत, अमित गुप्ता सैनिक प्रमोद साहू व रत्नेश शामिल थे।

Share This Article