भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम 06 मार्च ; स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम नगर की खेल प्रतिभाओं के सृजन के उद्वेश्य के साथ हुए रोमांचक मैच ,समिति के विकास कोठारी,दिनेश पोरवाल, देव शंकर पांडे , जनरैल सिंह ने बताया कि पहला सेमी फाइनल संध्या 6 बजे फाइनेंस सर्कल विरुद्ध खतम इलेवन और रात्रि 9 बजे विरुद्ध हाट रोड सुपर किंग्स के मध्य खेला गया।
स्पर्धा का प्रारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ।
अतिथि गण– सुरेश कटारिया सुगंध ऑटोमोटिव, डॉ संजय पांडे स्थानीय संपादक दैनिक भास्कर, योगेश शर्मा यूनिट हेड दैनिक भास्कर , विष्णु सविता
जनरल मैनेजर पटेल मोटर्स रतलाम , हिमांशु भट्ट आयुक्त नगर निगम रतलाम , बृजेश मकवाने उपजेल अधीक्षक , लक्ष्मण कुमार सिंह जी भदोरिया जेल अधीक्षक , मनीष तिवारी सब इंजीनियर रतलाम करुणेश दंडोतिया उपायुक्त नगर निगम , प्रमोद राय एसडीओ PWD , सुशील अजमेरा अजमेरा स्टील रतलाम , चैतन्य शुक्ला ( लक्की भैया) अध्यक्ष नगर परिषद सैलाना रमेश सिसोदिया सिद्धम डेरी फार्म रतलाम की गरिमामय उपस्थिति में हुआ ।
प्रथम – पहला क्वालीफायर वन फाइनेंस सर्कल विरुद्ध खतम इलेवन के मध्य खेला गया पहले बल्लेबालजी करते हुए खतम इलेवन ने 101 दस ओवर में राजेंद्र सिंह चंद्रावत 6 छक्कों के साथ 16 गेंदों पर शानदार 45 रन बनाए, विशाल वाघेला 31 रन खतम इलेवन ने 102 का लक्ष्य 6 विकेट पर दिया , लक्ष्य का पीछा करते हुए फाइनेंस सर्कल के बल्लेबाज 79 रनों पर आल आउट हो गए 9.5 ओवर में बना सकी। खतम इलेवन के गेंदबाज विशाल वाघेला ने 4 विकेट सचिन यादव ने महत्वपूर्ण तीन विकेट चटकाए मेन ऑफ द मैच राजेंद्र सिंह चंद्रावत रहे।
द्वितीय विश्वाश ग्रुप विरुद्ध रॉयल चैलेंजर ने पहले बल्लेबालजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 81 रन बनाए जिसमें मिक्की मुगल 22,सूरज 13, विकाश ठाकुर 12 गेंदबाज गोलू यादव ने 2 विकेट जवाब में विश्वाश ग्रुप के पहले दो बल्लेबाजों ने 47 रन की पार्टनरशिप की , शेष 7 बल्लेबाज मात्र 7 रन पर गवा दिए , मैच रोमांचक रूप गेंदबाज गौरव पाठक ने महत्वपूर्ण 4 विकेट लिए रॉयल चैलेंजर 9 रनों से मैच जीत लिया।
मेन ऑफ द मैच श्रेष्ठ गेंदबाजी पर गौरव पाठक मलिंगा रहे।
स्पर्धा के मेन ऑफ द मैच का नगद पुरस्कार असीम ओझा जी द्वारा माता स्व. श्रीमती श्यामा महेंद्र ओझा की स्मृति में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर समिति के सर्वश्री महेंद्र कोठारी, प्रदीप उपाध्याय,अशोक चौटाला देव शंकर पांडे, विकास कोठारी, यतेंद्र भारद्वाज,गौरव जाट, जनरैल सिंह, मनीष शर्मा, संजय शर्मा ,जयेश राठौर , सुजीत उपाध्याय, विनोद वाधवा, विजय मीणा , राधे चंदाने, योगेंद्र सिंह, गोविंद मालवीय, अमित गेहलोद, दीपक मइड़ा, नीलेश मेहता, अभिषेक पटेल, कपिल जाधव,अविनाश शर्मा कमेंट्री , योगेंद्र सिंह जादौन और विकास शैवाल, स्कोरर दिग्विजय सिंह, एम्पायर उज्जैन डिविजन क्रिकेट से बुलाए गए, सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे ।