Ratlam News/विहिप का परिषद शिक्षा वर्ग खरगोन में आयोजित : रतलाम के हिन्दू संगठनों ने हर्षोल्लास से मनाया विभाग संगठन मंत्री का जन्मदिन

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम/विश्व हिंदू परिषद के परिषद शिक्षा वर्ग खरगौन में आयोजित हो रहा है जिसमें रतलाम से हिंदूवादी नेता अमन जैन,जिला गौरक्षा प्रमुख योगेश चौहान के नेतृत्व में अतिशय जी जोशी का जन्मदिन खरगोन में हर्षोल्लास के साथ मनाया, उन्हें उपहार में तलवार भेंट की गई

- Advertisement -

इस मौके पर जिला सहसंयोजक आशु टांक,सुनील राठौर, पत्रकार भरत शर्मा,सुखदेव पांचाल,अमन जैन, योगेश चौहान आदि मौजूद थे

Share This Article