भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम। श्री योगींद्र सागर इंस्टिट्यूट रतलाम के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2025 की तैयारी हेतु इंटरनल हैकेथॉन 2025 का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य के लिए छात्रों में रचनात्मक सोच और समस्या-समाधान की क्षमता विकसित करना रहा
संस्था के इंजिनियरिंग विभाग के प्रभारी प्रो. गोविंद झवर ने बताया कि इस हैकेथॉन में 6 टीमों के 40 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। इसमें से चयनित उत्कृष्ट समाधानों और विचारो को स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन के नेशनल पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा। अंतिम चयन के बाद, सभी चयनित समाधान और आइडिया को प्रोटोटाइप बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। संस्था के वाइस चेयरमैन वरदान शर्मा ने इस आयोजन में विजेताओं को प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।
पहला स्थान ; टीम “इंडी टेक”
दूसरा : टीम “पैराडाइम इंसाइटर”
तीसरा : टीम “रिसाइकिल स्फीयर” एवं “सिक्स ब्रिक्स”
संस्था के वाइस चेयरमैन वरदान शर्मा ने इस सफल आयोजन पर छात्रो को प्रोत्साहित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि नेशनल लेवल पर ऐसे आयोजन छात्रों की प्रतिभा को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से जोड़ने का एक शानदार मंच है। वाइस चेयरमैन उमेश शर्मा ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा कर बधाई दी और उम्मीद जताई कि छात्र अपनी रचनात्मक सोच और ऊर्जा से नए भारत के निर्माण में योगदान देंगे।
कार्यक्रम में संस्था के इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. फिरोज अब्बासी, प्रो. मंगलेश दुबे , प्रो. अंकिता व्यास , प्रो. पायल शर्मा, प्रो. चंद्रशेखर सोनी , प्रो. सुरेखा सिसोदिया, प्रो. फैज अहमद अब्बासी, प्रो ईश्वर सिंह, प्रो बलविंदर सिंह, प्रो चेतना चौहान, प्रो गरिमा पोरवाल एवं प्रो. फईम खान सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे
