Ratlam News/शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय में 2025-26 सत्र के लिए एनसीसी कैडेट्स की भर्ती अतिशीघ्र प्रारंभ

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

रतलाम। शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम के 21 एमपी बी.एन एनसीसी द्वारा सत्र 2025-26 के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ की जा रही है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सीनियर कैडेट मोहित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व और समाज सेवा की भावना को विकसित करने का सुनहरा मौका मिलेगा।

- Advertisement -

पात्रता मापदंड:

एनसीसी में भर्ती के लिए अभ्यर्थी को सत्र 2025-26 का प्रथम वर्ष मैं महाविद्यालय का नियमित छात्र होना अनिवार्य है। साथ ही, वरिष्ठ डिवीजन (एसडी – लड़के) और सीनियर विंग (एसडब्ल्यू – लड़कियां) दोनों के लिए आयु 21 वर्ष से कम होना चाहिए।

एनसीसी में शामिल होने के लाभ:

अनुशासन एवं चरित्र निर्माण: एनसीसी कैडेट्स को नियमित रूप से ड्रिल, परेड व अन्य गतिविधियों के माध्यम से अनुशासन, समय पालन और टीम भावना का प्रशिक्षण दिया जाता है। सशस्त्र बलों में अवसर: एनसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त करने से सेना, नौसेना और वायुसेना में प्रवेश हेतु विशेष लाभ मिलते हैं, जैसे बोनस मार्क्स या सीधे भर्ती के अवसर। व्यक्तित्व विकास: विभिन्न कैंप, प्रतियोगिताओं और समाज सेवा कार्यों में भाग लेकर कैडेट्स में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित होती है।

पंजीकरण हेतु महाविद्यालय के संपर्क सूत्र:

एएनओ लेफ्टिनेंट हर्षवर्धन मेहसोन –99297 41287

एसजीटी. मोहित शर्मा –72408 19429

एसजीटी. अनुष्का अरोरा
इच्छुक छात्र दिए गए संपर्क माध्यमों से शीघ्र ही पंजीकरण करा सकते हैं।

TAGGED:
Share This Article