भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम/अक्कड़ बम, बकड़ बम की स्वर लहरियों के साथ शुक्रवार को भव्य निष्ठा कावड़ यात्र-2025 संयोजक वैभव जाट सन्नी पहलवान जवाहर व्यायामशाला और अम्बर परिवार द्वारा निकाली जा रही है। इसका प्रारंभ व्यायााम शाला और अम्बर परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ शहर के गणमान्य लोगों और भक्तों के साथ हुआ। शुक्रवार सुबह काटजू नगर स्थित आमलिया भेरू के मंदिर परभ क्त एकत्रित हुए।
यहां ममता नारायण जाट, दौलत जाट, , वैभव जाट,गौरव जाट, सूरज जाट, अमन जाट सहित जाट परिवार के सदस्यों आदि ने भैरवा बाबा का विधिवत पूजन किया। शिव और शक्ति के गण की महाआरती उतारी गई। बैंड, बाजों, ढ़ोल की थाप पर उत्साह के साथ नृत्य करते रहे। कोई नम: शिवाय की स्वर लहरियों में मोहा दिखा तो कोई सावन की फुहारों के बीच नाचता रहा।
रतलाम के कावड़िये माही का जल लेकर पूरे रास्ते भर पवित्रता के साथ पैदल चलकर सोमवार तड़के उज्जैन पंहुचेंगे। यहां सुबह सभी रतलामवासियों की ओर से बाबा महाकाल का जलाभिषेक करेंगे। महाकाल से सभी के लिए आशीर्वाद भी मांगेगे। रास्ते भर भक्तों के ठहरने, खाने, पीने के भी प्रबंध भी किए गए हैं।
इसके पहले शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे आमलिया भेरू का पूजन करने के बाद यात्रा सैलाना बस स्टैंड से होते हुए पावर हाउस रोड, दो बत्ती, फव्वारा चौक, सालाखेड़ी से सातरूंडा, खरसौद खुर्द पंहुची। वहां से खरसौद खुर्द, होते हुए 20 जुलाई को उज्जैन पंहुचेंगे। 21 जुलाई को सुबह बाबा महाकाल का जलाभिषेक कर यात्रा पूर्ण होगी।
यात्रा का पावर हाउस रोड पर पत्रकारों शरद जोशी,राजेश जैन, संतोष जाट,नरेंद्र जोशी,सुजीत उपाध्याय,सौरभ कोठारी,विजय मीणा,नीरज बरमेचा,दिनेश दवे, जलज शर्मा,जितेंद्र सिंह सोलंकी, यशवंत राठौर,समग्र जैन आदि ने स्वागत किया।
निष्ठा कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत पूरे रास्ते पर होता रहा। धर्म प्रेमी जनता और संगठनों ने मंच लगा कर वैभव जाट का और यात्रा का स्वागत किया।
यात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, ग्रामीण विधायक मथुरा लाल डामर, महापौर प्रहलाद पटेल,पूर्व आरडीए अध्यक्ष अशोक पोरवाल, पूर्व महापौर सुनीता यादें, शैलेन्द्र डागा, पूर्व निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल,समाजसेवी खुर्शीद अनवर,समाजसेवी प्रवीण सोनी, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी अजय ठाकुर, समाजसेवी गौरव अजमेरा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव रावत, फैयाज मंसूरी,पार्षद श्रीमती आशा रावत, समेत दर्जनों गणमान्य लोगों ने स्वागत किया