Ratlam News; राजस्व कॉलोनी में सीमित की बैठक संपन्न, स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला का पांचवां संस्करण आयोजन 8-9 मार्च को होगा

AA24.in exclusive

भरत शर्मा की रिपोर्ट

Ratlam : स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला समिति की बैठक राजस्व कॉलोनी में आयोजित की गई, जिसमें आगामी 8 और 9 मार्च को अमृत गार्डन, सैलाना रोड पर व्याख्यानमाला के पंचम संस्करण के आयोजन का निर्णय लिया गया। नगर के युवा और प्रबुद्ध वर्ग में विशेष रूप से लोकप्रिय इस व्याख्यानमाला में समाज के विभिन्न वर्गों को आमंत्रित करने की योजना भी बनाई गई।

बैठक में यह तय किया गया कि इस वर्ष समाज में आवश्यक पंच परिवर्तन और हिंदुत्व की प्रासंगिकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। आयोजन में विशिष्ट विद्वानों और समाज सुधारकों को आमंत्रित कर इन विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी।

बैठक में उपस्थित

बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष विम्पी छाबड़ा ने की। इस दौरान डॉ. हितेश पाठक, सुनीता छाजेड़, विजय जोशी, विनीता ओझा, प्रवीण रामावत, अदिति दवेसर, शिल्पा जोशी, विनीता लोढ़ा, पुष्पराज छजलानी, विजया कुशवाह, प्रवीण ओझा, शगुन बड़जात्या, हेमंत मूणत, विकास शेवाल, गीतांजलि उपाध्याय, संध्या बत्रा, डॉ. खुशबु जांगलवा समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।