Ratlam News;श्री योगीन्द्र सागर कॉलेज, रतलाम के 28 विद्यार्थियों का 6 लाख के आकर्षक पैकेज पर चयन

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम, 2 जून। श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, रतलाम के 28 छात्रों का चयन बैंगलोर की इंट्रेंज (INTRAINZ) इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हुआ है।

- Advertisement -

उक्त जानकारी कॉलेज के प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर प्रो. बलविंदर सिंह गुरुदत्ता ने देते हुए बताया कि
विभिन्न पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों में बीटेक कम्प्यूटर साइंस एवं इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्रों (क्रति भटेवरा, वंशवी बैरागी, मोहम्मद फ़ुज़ैल खान, याह्या आरिफ, अभिनव निंबोला, नेहा हिंगोरानी, बुलबुल बैरागी, निखिल यादव, सुहानी जयसवाल, अमन मंसूरी, संस्कृति शर्मा, सिद्धि सरवड़, गिरजेश तलोदिया, समृद्धि रांका, हरिओम नायमा, जयश्री पांचाल, प्रियंका पाटीदार), बीबीए के छात्रों (रोनित ठक्कर, यश पांचाल, रौशनी टांक, ममता खंडेलवाल, श्रेयांश कोठारी) एवं एमबीए के छात्रों (पूजा देवड़ा, आयुष बैरागी, निकिता धाकड़, नितिन पंवार, नितेश सोनी, ख़ुशी लुनिया) के नाम शामिल है।

इन सभी को कंपनी की ओर से 6 लाख रुपये प्रति वर्ष का ऑफर दिया गया है। चयन प्रक्रिया में कंपनी अधिकारियों ने छात्रों को कंपनी की कार्यशैली और तकनीकी पहलुओं के बारे में बताया।

कॉलेज के वाइस चेयरमैन उमेश शर्मा तथा वरदान शर्मा व संस्था निदेशक डॉ. गिरीश शाह ने चयनित विद्यार्थियों व ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सदस्यों के प्रयासों की सराहना की और चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

Share This Article