AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम/श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जनसंपर्क अपर संचालक से की सौजन्य भेंट,सौंपा मांग पत्र,पत्रकारों की मांगों से अवगत करवाया

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

भोपाल श्रमजीवी पत्रकार संघ के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने नवनियुक्त जनसंपर्क अपर संचालक श्री गणेश कुमार जायसवाल (IAS) से सौजन्य भेंट की इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत करते हुए आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं और मध्य प्रदेश के पत्रकारों की ज्वलंत समस्याओं व मांगों को लेकर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।

- Advertisement -

प्रमुख मांगों पर केंद्रित रहा चर्चा का केंद्र

प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश में पत्रकारिता के गिरते स्तर और पत्रकारों के समक्ष आ रही चुनौतियों पर चर्चा करते हुए प्रमुख रूप से निम्नलिखित मांगें शासन के समक्ष रखीं।

पत्रकार सुरक्षा कानून: प्रदेश में पत्रकारों पर बढ़ते हमलों और दबाव को देखते हुए ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ को तत्काल प्रभावी रूप से लागू करने की मांग की गई।

विज्ञापन राशि में वृद्धिः सूची (इम्पैनलमेंट) के बाहर के लघु एवं मध्यम समाचार पत्र-पत्रिकाओं को मिलने वाली विज्ञापन राशि में सम्मानजनक वृद्धि करने का आग्रह किया गया, ताकि छोटे समाचार पत्र अपना अस्तित्व बचा सकें।

आवास हेतु भूमि आवंटन: हर जिले में पत्रकारों के लिए ‘पत्रकार कॉलोनी’ स्थापित करने हेतु जमीन आवंटन की प्रक्रिया को सरल बनाने और नियमों में शिथिलता बरतने की मांग की गई।

नियमों में सरलीकरण: जनसंपर्क विभाग द्वारा अधिमान्यता और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के जटिल नियमों को सरल बनाने पर जोर दिया गया ताकि ग्रामीण स्तर के पत्रकारों को भी लाभमिल सके।

ये रहे शामिल

इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जैन,प्रदेश सचिव लखन गेहलोत, बाजना नगर अध्यक्ष अजय चौहान , दैनिक मालवा मंच समाचार पत्र के विष्णु व्यास,पत्रकार दिलीप शर्मा मौजूद रहे

See also  Ratlam News : थावरिया बाजार से शहर भ्रमण निकले भगवान जगन्नाथ ;राधा कृष्णा की मंडली रही आकर्षण के केंद्र

अपर संचालक का आश्वासन-

जनसंपर्क अपर संचालक श्री गणेश कुमार जायसवाल ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को गंभीरता से सुना। उन्होंने आश्वस्त किया कि विभाग पत्रकारों के हितों के प्रति संवेदनशील है और प्राप्त मांग पत्र पर नियमानुसार उचित कार्यवाही के लिए शासन स्तर पर विचार किया जाएगा।

Share This Article