भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम /स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम नगर की खेल प्रतिभाओं के सृजन के उद्वेश्य शुक्रवार को तीन रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं
समित के विकास कोठारी जयेश राठौर यतेंद्र भारद्वाज ने बताया कि कल के मैचेस प्रथम मैच दोपहर 3:30 महावीर अकैडमी विरुद्ध जीत वॉरियर्स द्वितीय मैच 6:00 बजे आपका अपना विरुद्ध जैसी इलेवन, रात्रि 8.30 बजे और सुपर किंग्स विरुद्ध विश्वास ग्रुप के मध्य खेला गया।
स्पर्धा का प्रारंभ राष्ट्रगान के साथ अतिथि के रूप में डॉ सुनील राठौर, डॉ गोपाल यादव, डॉ सिद्धार्थ सूबेदार , डॉ महेश मौर्य, डॉ हितेश पाठक तुषार कोठारी (ई खबर टुडे) ललित कोठारी प्रभात किरण सुधीर जैन (पत्रकार) सुशील खरे (पत्रकार ) जलज शर्मा ( पत्रकार) शैलेश पावेचा चिंटू (समाजसेवी ) प्रमोद जैन समाजसेवीअभिषेक कोठारी (प्रकाश ट्रेडर्स ) के आतिथ्य में मैच की शुरुआत एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया ।
प्रथम मैच टूर्नामेंट का महावीर अकैडमी विरुद्ध जीत वॉरियर्स पहले बल्लेबालजी करते हुए जीत वॉरियर्स ने दस ओवर में 89 रन 8 विकेट पर बनाए धीरेन्द्र 24, कालू 15साकिब 15 का योगदान दिया , जवाब में महावीर एकेडमी 10 ओवर में 72 रन ही बना सकी और जीत वॉरियर्स 17 रनों से मैच जीत लिया मेन ऑफ द मैच जीत वॉरियर्स के जितेंद्र मेहता रहे ।
द्वितीय मैच आपका अपना और जे सी इलेवन के मध्य खेला पहले बल्लेबालजी करते हुए आपका अपना ने 10 ओवर में मात्र 52ही बने जिसमें डॉ सेम ने सर्वाधिक 17 रन जैसी इलेवन के गेंदबाज हर्षित उपाध्याय ने शानदार तीन विकेट लिए, जवाब में जे सी इलेवन ने 5 ओवर में ही मैच जीत लिया ।
तृतीय मैच हाट रोड सुपर किंग्स विरुद्ध विश्वास ग्रुप के मध्य खेला गया पहले बल्लेबालजी करते हुए विश्वाश ग्रुप ने 10 ओवर 69 , 7 विकेट के नुकसान पर जवाब में हाट रोड सुपर किंग्स 9.3 ओवर में ही मैच जीत लिया।
मेन ऑफ द मैच महेश पाटीदार रहे
इस अवसर पर समिति के महेंद्र कोठारी, प्रदीप उपाध्याय, यतेंद्र भारद्वाज, जयेश राठौर, संजय शर्मा, अशोक पोरवाल, राधे चंदाने, मनीष शर्मा, योगेंद्र सिंह, गोविंद मालवीय, लवकेश शर्मा, दीपक मइड़ा, नीलेश मेहता , अरुण चौरड़िया, अभिषेक पटेल अविनाश शर्मा
कमेंट्री चंचल चौहान सिद्धू फेम , गोविंद मालवीय, योगेंद्र सिंह एम्पायर उज्जैन डिविजन क्रिकेट से रहे
आदि सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे ।