भरत शर्मा पत्रकार
रतलाम/संगठन के जिलाध्यक्ष रमेशचन्द्र मरमट के नेतृत्व में महापौर प्रहलाद पटेल को जवाहर नगर, लक्ष्मणपुरा पी एन टी कालोनी, गांधी नगर तथा अंबेडकर नगर जावरा रोड पर कक्षा एक से पांचवीं तक के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को निःशुल्क ट्यूशन एवं युवाओं को विभिन्न रोजगार मूलक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए क्लासेस प्रारंभ करने हेतु उक्त स्थानों पर निगम द्वारा संचालित मांगलिक भवन, पुस्तकालयों, अनुपयुक्त रिक्त भवनों में परिसर उपलब्ध कराने हेतु ज्ञापन दिया
उपरोक्त परिसरों में कभी कभार कार्यक्रम आयोजित होते हैं, तथा अधिकांश समय में मांगलिक भवन खाली पड़े रहते हैं जिनमें कभी कभार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दिनों को छोड़कर अन्य दिनों में निशुल्क कोचिंग क्लासेस व ट्यूशन क्लासेस लगाई जा सकती है।
जिलाध्यक्ष रमेशचन्द्र मरमट द्वारा आगे जानकारी देते हुए बताया कि यदि निगम इन स्थानों पर परिसर उपलब्ध कराता है तो क्लासेस प्रारंभ करने हेतु वालिंटियर शिक्षकों की तथा अन्य संसाधनों की व्यवस्था संगठन द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी।
इस अवसर पर संगठन के आर सी वर्मा, प्रेमकुमार बेनावत, ईश्वर लोदवाल, दिन दयाल गोठवाल, राजेश टटावत, अनिल रानीवाल, रविन्द्र रमन, रामगोपाल मरमट, प्रदीप बीलवाल, बी पी बंशीवाल, रविन्द्र लोदवाल, गजेन्द्र लोदवाल, दिनेश जाटवा आदि उपस्थित थे।
उक्त जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी अनिल रानीवाल ने दी