AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम में सक्षम संचार फाउंडेशन द्वारा प्रेसवार्ता :मालवा मीडिया फेस्ट 3.0 शुरुआत 9 से 11 जनवरी तक,तीन दिवसीय उत्सव में होगी रोमांचक प्रतियोगिताएं

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

सेव, साड़ी, सोना के साथ रतलाम संचार में भी अग्रणी होगा …

- Advertisement -

रतलाम, जनवरी 08: मालवा मीडिया फेस्ट 3.0 इस साल 9 से 11 जनवरी तक एक बार फिर लौट रहा है, जिसका उद्देश्य लोकल कम्युनिटीज़ को सशक्त बनाने के लिए और अधिक प्रभावशाली कहानियाँ गढ़ना है। इस संस्करण में लोकल बिज़नेस, संस्कृति, विरासत और जमीनी मुद्दों पर विशेष फोकस रहेगा।

इस अवसर पर सक्षम संचार फाउंडेशन की डायरेक्टर अर्चना शर्मा ने कहा कि यह इवेंट हर साल और बड़ा व बेहतर होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका असर ज़मीन पर साफ़ दिखाई देता है, क्योंकि लोकल इंटर्न अब केवल प्रतिभागी नहीं रहे, बल्कि अपने प्रोडक्ट्स के साथ सपोर्टर और कोलैबोरेटर के रूप में आगे आ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि स्टेशन, सेव, साड़ी और सोना के साथ-साथ इस बार ‘संचार’ पर विशेष ज़ोर रहेगा, जो रतलाम में एक और ‘S’ जोड़ेगा।

मालवा मीडिया ऑर्गनाइज़र कमेटी की कन्वीनर अदिति दवेसर ने बताया कि फेस्टिवल के पहले दिन की शुरुआत चंद्रशेखर आज़ाद के जन्मस्थान की यात्रा से होगी। यहाँ छात्र कहानियाँ और नारे लिखेंगे तथा उस ऐतिहासिक स्थल को प्रमोट करने के लिए रील्स बनाएंगे। इसके बाद संविधान पर आधारित एक प्रदर्शनी, काकोरी कांड पर डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग और प्रहलाद टिपानिया के साथ कबीर नाइट का आयोजन होगा।

फेस्ट में मेजर नम्रता धस्माना, लकी बिष्ट द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा, ‘100 साल की सेवा’ विषयक सत्र और भारती दीक्षित द्वारा शंकराचार्य पर स्टोरीटेलिंग सेशन भी शामिल होंगे।

तीसरे दिन डिजिटल मीडिया और शिक्षा पर विशेष फोकस रहेगा। इस दिन रील मेकिंग प्रतियोगिता सहित कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। नेशनल बुक ट्रस्ट की सीनियर अधिकारी नीति वर्मा किताबों के डिजिटलीकरण पर अपने विचार रखेंगी, वहीं वरिष्ठ शिक्षाविद गजेंद्र सिंह राठौड़ साइकिल ऑफ ग्रोथ पर व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम का समापन पारंपरिक फैशन शो (प्रायोजक धारीवाल साड़ी) और रानी अब्बक्का पर आधारित थिएटर प्रस्तुति के साथ होगा।

See also  रतलाम ; सैलाना में शीघ्र होगी महिला चिकित्सक की नियुक्ति ; कलेक्टर ने किया सैलाना नगर परिषद अध्यक्ष को आश्वस्त

कमेटी की जनरल सेक्रेटरी प्रवीणा दवेसर ने कहा कि यह आयोजन हर साल आकार और प्रभाव दोनों में बढ़ रहा है और सशक्तिकरण की एक मजबूत कहानी कह रहा है।

रतलाम की छात्र हार्दिका ने कहा कि उन्हें इस आयोजन का पार्टनर बनने पर गर्व है। उन्होंने बताया कि पिछले साल वे इंटर्न और वॉलंटियर के रूप में जुड़े थे और इस साल पार्टनर के रूप में खड़े हैं, जो इस फेस्ट की सशक्तिकरण की सोच को दर्शाता है।

TAGGED:
Share This Article